क्या है ठाकुर? यहां पढ़ें।
ठाकुर राजपूतो में एक सम्मानित उपाधि है।
ठाकुर प्रतीक है न्याय और भरोसे का ।
जब भी गाँव मे कोई फैसला करना होता था तो ठाकुर ही करता था।
प्रजा के दिल मे ठाकुर का स्थान बोहत सम्मानजनक होता था। पर आज के जमाने मे ठाकुरो को बदनाम करने के लिए पता नही क्या क्या किया जा रहा है। पुरानी फिल्मो में ठाकुरो को इस हद तक बदनाम कर दिया है के लोगो के दिलो में ठाकुरो की गलत इमेज बन गई है
अगर उस वक्त ही ठाकुर इन फिल्मों का विरोध करते और उन फिल्मों जैसे तोर तरीके ना अपनाते जैसे कि दारुबाज़ी,अय्यासी तो शायद आज ठाकुरो का सम्मान पहले जैसा ही बना रहता।
अब भी हम अपने सम्मान को वापिस ला सकते है -अपने महन पूर्वजों के गुणों को फिर से धारण करके,मर्यादा ओर संस्कारो का पालन करके।
सभी राजपूत इस बात पर गौर करें।
🌞"बुलंद हो राजपुताना"🌞
🚩जय माँ भवानी🚩
जय जय राजपूताना
by - RANA Ji
#RANARAJPUTANA
#RAJPUTHISTORY